सास बहू ने एक साथ किया मतदान
गुरूर / छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र में मतदान आज सुबह 7:00 बजे से ही प्रारंभ कर दिए गए , दोपहर में मतदाताओं की काफी भीड़ नजर आई । महिलाओं ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गुरूर नगर के राजेश्वरी एवं अमिता मगेंद्र सास बहू ने एक साथ किए मतदान।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी हितेंद्र यादव ने बताया कि गुरूर नगर में लगभग 85% मतदान हुआ है । मतदान स्थल में प्रवेश द्वार तथा आकर्षक शेल्फि जोन का बनवाया गया है जिसका मतदाताओं ने भरपूर आनंद उठाया । विकलांग मतदाताओं के ट्राईसाईकिल एवं अन्य सुविधाओं की संपूर्ण व्यवस्था मतदान स्थल पर किया गया। संजरी बालोद में मतदान की स्थिति 79 प्रतिशत लगभग रहा।