CG Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में मतगणना की तैयारियां जोरों पर है। राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों का दिल धक धक करने लगा है।

CG Election Result 2023: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मतगणना की तैयारियां जोरों पर है। राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों का दिल धक धक करने लगा है। उनकी मेहनत का अंजाम 3 दिसंबर को दिखेगा। वहीं मतगणना को लेकर जिलों में प्रशिक्षण जारी है। निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य कर्मियों का भी प्रशिक्षण जारी है। बताया जा रहा है कि 23 नवंबर को कोंडागांव, 24 नवंबर को नवागढ़ और 25 नवंबर को रायपुर में प्रशिक्षण दिए जायेंगे। मतगणना की बारीकियां से जानकारी दी जाएगी।

मतगणना के लिए दी जा रही आवश्यक जानकारी

वहीं 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी, जिसको लेकर दुर्ग, बेमेतरा और बालोद जिले के लिए नियुक्त अधिकारियों को बीआईटी सभागार दुर्ग में प्रशिक्षण दिया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नियमों का पालन करते हुए मतगणना काम संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी गईं।

प्रशिक्षण के दौरान इन मतगणना केंद्र में इन बिंदुओं पर जानकारी दी गई है। मतगणना केन्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर में आवश्यक सुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था, गणना हेतु मतगणना सामग्री, डाक मतपत्रों की गणना, ई.व्ही.एम. में दर्ज मतों की गणना, वीवीपीएटी स्लीप गणना, मतगणना की समाप्ति के बाद ईवीएम तथा निर्वाचन सामग्रियों को मुहरबंद करने और परिणाम की घोषणा के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारियां दी जा रही हैं।

14 टेबल में मतों की होगी गणना

विधानसभावार 14 टेबल में मतों की गणना की जाएगी। प्रत्येक टेबल में एक सुपरवाइजर जो राजपत्रिक अधिकारी रैंक का होगा और एक गणना सहायक होंगे। प्रत्येक टेबल में माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे। मतगणना अभिकर्ता की नियुक्ति तीन बार रेण्डोमाईजेशन कर किया जाएगा। पहली रेण्डोमाईजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में, दूसरा और तीसरा रेण्डोमाईजेशन आब्जर्वर की मौजूदगी में किया जाएगा। मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए निर्धारित लोगों को प्रवेश पास जारी किया जाएगा। मतगणना स्थल में मोबाइल लेकर प्रवेश वर्जित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content