CG Weather Update: प्रदेश में आज छाए रहेंगे बादल, इन जिलों में हो सकती है बारिश, जानिए आज के मौसम का हाल
CG Weather Update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। हालांकि प्रदेश के मौसम में विशेष बदलाव के आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने तापमान में मामूली उतार चढ़ाव की संभावना जताई है। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में बादल छाए हुए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन बाद मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना भी जताई गई है। इसके बाद प्रदेश में अच्छी ठंड पड़ने की संभावना है। वहीं, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके बाद प्रदेश में कड़के की ठंड पड़ने की संभावना है।
बता दें कि, बीते दिनों शुक्रवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहा। वहीं, कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल भी छाए रहे। एक दो जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है। इन दिनों ग्रामीण और शहर के आउटर इलाकों में सुबह-सुबह और रात के समय में ठंड बढ़ने लगी है।