Gujarat Weather Update: दिसंबर महीने की शुरुआत और सर्दियों के मौसम को पसंद करने वाले लोगों के लिए भी ठंड आ गई है।
Gujarat Weather Update: गांधीनगर। दिसंबर महीने की शुरुआत और सर्दियों के मौसम को पसंद करने वाले लोगों के लिए भी ठंड आ गई है। वहीं साल के आखिरी महीने दिसंबर में ठंड के साथ भारी बारिश भी एंट्री कर दी है। देशभर के कई राज्यों में तेज बारिश और कहीं बर्फबारी की भी शुरुआत हो गई है।
देश के पश्चिम इलाके में बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुजरात क्षेत्र की बात करें तो यहां के भरूच इलाके के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। जिसके कारण जलभराव हो गए हैं। लोगों को अब आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं देश दक्षिण भारत में चेन्नई मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए बारिश, तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने शनिवार को कहा कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र तीन दिसंबर को चक्रवाती तूफान मिचौंग में तब्दील हो सकता है। इस कारण तमिलनाडु में भारी बारिश के आसार जताए गए है। इस बीच शनिवार को तमिलनाडु के तिरुवल्लूर और चेंगलपट्टू जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश हुई।