बालोद।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत शासन के वार्षिक कार्यक्रम ’’परीक्षा पे चर्चा’’ के दौरान पूरे देश के विभिन्न स्थानों के विद्याथियों से चर्चा कर उन्हें परीक्षा एवं जीवन में सफल होेने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण टीप्स दिए। इस दौरान उन्होंने परीक्षा के दौरान तनाव से मुक्त रहकर सफलता हासिल करने के उपायों के संबंध में रोचक, ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणास्पद जानकारियां दी।

जिला मुख्यालय बालोद के शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित ’’परीक्षा पे चर्चा’’ कार्यक्रम के अवसर पर आज कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल एवं आला अधिकारियों के अलावा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा, राकेश यादव, केसी पवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षक-शिक्षिका एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास हेतु पूरे मनोयोग के साथ पढ़ाई-लिखाई के अलावा व्यायाम एवं शारीरिक श्रम उचित पोषण एवं भरपूर नींद को भी अत्यंत आवश्यक बताया। जिससे सेहत पर भी प्रतिकुल प्रभाव न पड़े। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान लगातार पढ़ाई-लिखाई के अलावा बीच-बीच में रिचार्ज होना भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों को नींद के समय भरपूर नींद एवं काम के समय पूरी तरह से जागृत रहकर काम करने की सलाह दी।

बालोद कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के द्वारा ’परीक्षा पे चर्चा’ के माध्यम से विद्यार्थियों से चर्चा कर उन्हें रोचक एवं अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने पर सराहना व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा पूरे देश के विद्यार्थियों को दी गई जानकारी हमारे विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभप्रद सिद्ध होगा। इस अवसर पर उन्होंने बालोद जिले के विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहकर पूरे मनोयोग से परीक्षा की तैयारी में जुट जाने को कहा। उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित कर जीवन में उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।

कार्यक्रम में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल साव, डीएमसी अनुराम द्विवेदी, जिला खेल अधिकारी किशोर मेहरा सहित संस्था के प्राचार्य एवं बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिका और विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

By mbcgnews.com

Chhattisgarh News in Hindi Read Chhattisgarh Hindi News, पढ़ें छत्तीसगढ़ की ताज़ा ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content