नगर पंचायत गुरूर में प्रथम दिवस ही मिले 91 आवेदन, तीन अलग अलग जगहों पर लगाया गया शिविर लगाया गया
गुरुर।
शासन की महत्वपूर्ण महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने हितग्राही महिलाओं से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।महतारी वंदन योजना 1 मार्च 2024 से सम्पूर्ण छ.ग. में लागू होगी।
जानकारी ले मुताबिक योजना मे ऐसी श्रेणी की महिला पात्र होगी, जो विवाहित व छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी हो। 1 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम न हो। विधवा, तलाकशुदा, परित्यकता महिला भी इस योजना के लिए पात्र होगी। योजना के तहत पात्र महिला को 1000 रूपये प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। सामाजिक सहायता कार्यक्रम, विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 1000 रूपये से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जायेगा।
आवेदन करने वाली हितग्राही महिलाओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए ग्राम पंचायतवार, वार्डवार कैम्प का आयोजन हेतु तिथि निर्धारित कर मुनादी की गई है।
उपरोक्त स्थानो पर नि:शुल्क मिलेगा आवेदन
योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन निःशुल्क ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र व परियोजना कार्यालय में तथा जिले द्वारा आयोजित कैम्प में उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन आवेदन के अलावा आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत, बाल विकास परियोजना कार्यालय, नगरीय क्षेत्रों में आने वाले वार्डो में तथा आवेदक स्वयं पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन के साथ विभिन्न दस्तावेज जरूरी
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज स्व सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साईज फोटो, (निवास प्रमाण-पत्र/राशन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र), स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड, स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड (यदि हो तो), विवाह का प्रमाण पत्र/ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र, विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यकता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी, वार्ड या ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र या कक्षा 10 वी या 12 वीं की अंकसूची, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, मतदाता परिचय-पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस (कोई एक), पात्र हितग्राहियों का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं स्वा-घोषणा पत्र/शपथ-पत्र (आवेदन के साथ संलग्न) अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत गुरूर हितेंद्र यादव ने बताया कि नगर में मुख्य रूप से तीन अलग अलग जगहों पर पूरे 15 वार्ड के लिए शिविर लगाया गया था जिसमें कुल 91 फॉर्म प्राप्त हुए, इस योजना के लिए दिनांक 20 फरवरी 2024 तक फॉर्म लिए जाएंगे।