गुरुर।

विकासखंड के ग्राम धनेली में त्रि दिवसीय सस्वर मानस गान सम्मेलन आयोजित की गई। यह कार्यक्रम समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से राम रसिक मानस प्रचार समिति द्वारा आयोजित था यह कार्यक्रम का 22 वां वर्ष था।

जहां विभिन्न ग्रामों से पहुंचे मानस मंडलियों द्वारा रामायण की कथा बताई गई। कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक संगीता भैयाराम सिन्हा भी शामिल हुई, जिन्होंने कहा कि गांव में इस तरह के धार्मिक आयोजन होने से गांव के बच्चे, घर-परिवार भी संस्कारवान बनते हैं। उन्होंने भगवान श्री राम के बताये मार्ग चलने व उनके जीवन आदर्शो को अपनाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया।

इस दौरान अतिथि के रूप में समाजसेवी पद्माकर वाईकर, जनपद सदस्य राजश्री आदेश्वर छतरियां, जनपद पंचायत गुरुर के उपाध्यक्ष तोषण साहू, कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश अटभैया, अध्यक्ष हेमंत केहरी, सचिव चीमन नदिया, संरक्षक पूनमचंद सोनबेर, गिरधारी निषाद, उद्घोषक के रूप में चिमनलाल, जागेश्वर राम, जगन राम, अजय सोनवानी भी उपस्थित थे।

इसके अलावा राम नाम की गंगा में डुबकी लगाने के लिए ग्राम धनेली सहित ग्राम बोडरा, भोथली, सुर्रा, भानपुरी सहित अन्य ग्रामों से भक्तगण बड़ी संख्या में पहुंचे थे।

By mbcgnews.com

Chhattisgarh News in Hindi Read Chhattisgarh Hindi News, पढ़ें छत्तीसगढ़ की ताज़ा ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content