लाखो रुपये, मोटरसाइकिल, कार सहित मोबाइल बरामद
गुरुर।
थाना प्रभारी पुरुर के निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में क्षेत्र के जंगल में जुआ खेल रहे 21 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है।
यह करवाई बालोद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव निर्देशन में एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई।
बैटरीमय एलईडी बल्ब के सामने खेल रहे थे जुआ
मुखबिर के जरिए सूचना मिलने के बाद पुलिस ग्राम बोरीदकला के जंगल में पहुंचा, जहां रेड की कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को पकड़ा। सभी आरोपी बैटरीमय एलईडी लाइट के साथ 52 पत्ती ताश से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे।
पकड़े गए सभी आरोपि ग्राम फरसगाँव, धमतरी, ग्राम बागतराई, फ़रसगांव से धमतरी है।
सभी आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर छत्तीसगढ़ जूवा प्रतिषेध अधिनियम 2022 (3) 2 का पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।