मयूर पब्लिक स्कूल कुमार खान कुम्हारखान में दिनांक 03.08.2024 दिन शनिवार को ग्रीन डे
मनाया गया और वृक्षारोपण किया गया .
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रेणुका गजेंद्र सरपंच भेजमैदानी थी जिन्होंने बच्चों को हरेली त्योहार की शुभकामनाएं दी और बच्चों को आशीर्वाद स्वरूप उनके जीवन में हमेशा हरियाली और खुशहाली की कमाना किया। ।
बच्चों ने रंग बिरंगे वेशभूषा में आए थे। और सभी का मन मोह लिया ।
इस कार्यक्रम में शाला के संचालक श्रीमती हेमलता साहू , प्राचार्य मोती लाल साहू, चमेली साहू, जयंती यादव, वंदना यदु, मोना साहू, नीलम, भीमेश्वरी, भारती साहू, धनेश्वरी नार्वे उपस्थित थे।
ग्रीन डे में प्रथम द्वितीय आने वाले प्रतिभागी
नर्सरी मोनांक ,PP1 दक्षिता साहू, यश साहू, PP2 देव्यांश नेताम, दुलेश निषाद, पहली देवांशी, पुलकित सिन्हा, टू में गीतिका साहू, मोनिश यादव, थ्री में लावण्या four में गोपिका सिन्हा, खुशांत यादव, five मोदित्य यादव six गगन साहू।