गुरुर।
जिले के ग्राम पंचायत दुपचेरा की बेटी चांदनी चींतेश्वरी सलाम का बीएसएफ के लिए (पश्चिम बंगाल) हुआ है। गांव की बेटी अब देश की सेवा करेगी, जो अन्य बेटियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। चांदनी चींतेश्वरी सलाम के पिता कृष्णा सलाम एक कृषक व माताजी संतोषी सलाम गृहणी है।
गांव की बेटी का बीएसएफ के लिए चयन होने के बाद दशहरा पर्व के दिन ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।
इस दौरान जनपद के सभापति एसकुमार कलिहारी, ग्राम पंचायत दुपचेरा के सरपंच गैदलाल सोनबोईर एवं ग्राम पटेल नीलांबर साहू, ग्रामीण अध्यक्ष देवगन नागवंशी सहित ग्रामवासियों ने तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत सम्मान किया एवं देश की सेवा में हमेशा तत्पर रहने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।