चिकित्सा की दुनिया में इन दिनों इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) का एक प्रयोग सुर्खियां बटोर रहा है.

सात साल तक चले शोध के बाद तैयार किए गए रिवर्सिबल इंजेक्टेबल मेल कांट्रसेप्टिव इंजेक्शन का क्लीनिकल ट्रायल पूरा हो गया है.

यानी अब इस इंजेक्शन के इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है.

आईसीएमआर की ओर से दावा किया गया है कि इस इंजेक्शन का कोई गंभीर साइड इफेक्ट नहीं है और यह बहुत ही कारगर है.

कैसे हुए क्लीनिकल ट्रायल?

इसके तीसरे क्लीनिकल ट्रायल के रिज़ल्ट पिछले महीने ही एंड्रोलॉजी जर्नल में प्रकाशित हुए हैं.

रिवर्सिबल इनहिबिशन ऑफ स्पर्म अंडर गाइडेन्स (आरआइएसयूजी) नामक इस इंजेक्शन को मंजूरी पाने से पहले तीन चरणों में हुए ट्रायल से गुजरना पड़ा.

इस ट्रायल में दिल्ली, उधमपुर, लुधियाना, जयपुर और खड़गपुर के लोगों को शामिल किया गया था.

इस परीक्षण में 25 से 40 साल के 303 स्वस्थ, सेक्सुअली एक्टिव शादीशुदा पुरुषों और उनकी सेक्सुअली एक्टिव पत्नियों को भी शामिल किया गया था.

इन जोड़ों को तब ही ट्रायल में शामिल किया गया जब ये परिवार नियोजन के क्लिनिक और यूरोलॉजी विभाग के संपर्क में आए थे.

इन जोड़ों को वैसेक्टमी या नो स्कैल्पल वैसेक्टमी की ज़रूरत थी. सरल शब्दों में कहें तो ये ऐसे परिवार थे जिन्हें अब बच्चे नहीं चाहिए.

इन ट्रायल्स के दौरान पुरुषों को 60 एमजी रिवर्सिबल इनहिबिशन ऑफ स्पर्म अंडर गाइडेंस इंजेक्ट किया गया था.

By mbcgnews.com

Chhattisgarh News in Hindi Read Chhattisgarh Hindi News, पढ़ें छत्तीसगढ़ की ताज़ा ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content