गुरुर। ब्लॉक मुख्यालय गुरुर में संचालित सेवा सहकारी समिति मर्यादित गुरुर में राज्य शासन के दिशा निर्देश पर धान खरीदी किया जा रहा है। क्षेत्र के किसान अब समर्थन मूल्य पर अपनी धान बेचकर लाभान्वित होंगे।

इस दौरान प्रबंधक केएस, केसमा, सहायक प्रबंधक सतराम श्रवण, कंप्यूटर ऑपरेटर श्रवण कुमार साहू, धनंजय सिंह, राजेश साहू, लक्ष्य कुमार, चंद्रशेखर साहू हेमलता साहू, मोहित सिन्हा उपस्थित थे।

प्रथम दिन 46 किसानो को टोकन जारी किया गया था, जहां 1402 क्विंटल की धान खरीदी की गई। वही दूसरे दिन ग्राम बोरतरा, बोहारडीह एवं खैरवाही के 43 किसानो को टोकन जारी किया गया था। इस दौरान बालोद उप पंजियक राजेंद्र राठीया एवं शाखा प्रबंधक गुरुर से डीएस बरमार द्वारा निरीक्षण किया गया। इस बार 60% टोकन तुहर हाथ एवं 40% समिति द्वारा टोकन जारी किया जा रहा है।

इस समिति के अंतर्गत कुल 11 गांव गुरुर सहित कोलियामार, बोरतरा, भुलनडबरी, कोचेरा, खैरवाही, दरगहन एवं ग्राम ठेकवाडीह के किसानो ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है।

By mbcgnews.com

Chhattisgarh News in Hindi Read Chhattisgarh Hindi News, पढ़ें छत्तीसगढ़ की ताज़ा ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content