बालोद। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस झंडा दिवस के समापन समारोह का आयोजन कर खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी बच्चों को पुरुस्कृत किया गया।

गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार व पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंन्द्र कुमार यादव, अति०पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधी०मुख्या0 सुश्री नवनीत कौर, एसडीओपी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी, प्रशिक्षु डीएसपी श्री दीपक भगत, के पर्यवेक्षण में रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेवती वर्मा के नेतृत्व में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति में पुलिस झंडा दिवस पर तिथिवार प्रस्तावित प्रोग्राम के तहत रक्षित केंद्र बालोद एवं विभिन्न स्कूलों में बच्चों का खेल कूद, चित्रकला, रंगोली, प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया।

राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभ भाई पटेल के 148 वीं जयंती पर जिला पुलिस बालोद के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान बालोद में राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें बालोद पुलिस के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित होकर सभी ने बालोद शहर में एकता दौड़ लगाई। पुलिस झंडा दिवस के आज अंतिम दिवस पर थाना बालोद में समापन समारोह आयोजित कर खेलकूद/ संस्कृति कार्यक्रम एवं अन्य प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से पुरूस्कृत किया गया।

समापन समारोह में उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर, एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी, प्रशिक्षु डीएसपी दीपक भगत, रक्षित निरीक्षक रेवती वर्मा, थाना बालोद प्रभारी रविशंकर पांडे, एएसआई सीता गोस्वामी समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस परिवार उपस्थित हुए।

By mbcgnews.com

Chhattisgarh News in Hindi Read Chhattisgarh Hindi News, पढ़ें छत्तीसगढ़ की ताज़ा ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content