गुरुर / संजारी – बालोद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने आए केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली।
केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली सोमवार को जिले के संजारी – बालोद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राकेश यादव के समर्थन में गुरुर पहुंचे। यहां उन्होंने रोड शो और जनसभा को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सरकरा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में झूठ की सरकार चल रही है . उन्होंने पुराने मुख्यमंत्री चेहरे के विवाद का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि जब असम से प्रभारी भुनेश्वर कलिता नियुक्त होकर पिछले 2018 में नेतृत्व कर रहे थे, तब ताम्रध्वज साहू को मुख्यमंत्री बनाना तय हुआ था। पर ताम्रध्वज साहू को मुख्यमंत्री को नहीं बनाया गया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए इस विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राकेश यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की है।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि यहां की सरकार ने अब तक एथेनॉल के लिए किसी तरह का कोई भी प्रोजेक्ट नहीं मांगा है। छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है। यहां पर पर्याप्त मात्रा में धान चावल का उत्पादन होता है।
यहां के मुख्यमंत्री कहते हैं कि हम एथेनॉल के लिए सपोर्ट नहीं करते है, यह पूरी तरह गलत आरोप है। यदि कोई आम आदमी भी एथेनॉल प्रोजेक्ट लगाने के लिए हमें अनुमति मांगेगा सहायता मांगेगा तो हम उसे जरूर पूरा करेंगे।
अयोध्या राम मंदिर पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा –
घोषणा पत्र में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के दर्शन के लिए विशेष पैकेज की व्यवस्था की बात पर केंद्रीय मंत्री कहा कि हम हिंदू हैं, यहां पर हर वर्ग के लोग रहते हैं। लेकिन हम हिंदू हैं और हमें गर्व है कि हम सनातनी हैं। भगवान राम लाल के दर्शन करने के लिए हम विशेष पैकेज देंगे। यहां की जनता अयोध्या जाएगी और भगवान राम के दर्शन कर वापस आएगी।
केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि इस बार हमें झूठ की सरकार को बदलना है और देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन वाली सरकार को स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि केंद्र छत्तीसगढ़ में भरपूर पैसा देती है परंतु केंद्र के पैसे को यहां की सरकार यहां-वहां खर्च करती है और अपनी वाहवाही लूटती है।
मंत्री जी ने आमजनता से भाजपा प्रत्याशी राकेश यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उक्त कार्यक्रम में कृष्णकांत पावर जिलाअध्यक्ष, चुनाव संचालक ईशा प्रकाश साहू, नंदकिशोर शर्मा आदित्य पिपरा आदित्य पिपरे, अजेंद्र साहू एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।