Ambikapur Assembly Elections 2023: इस प्रत्याशी को जिताने एक जुट हुआ परिवार, चुनाव प्रचार के अंतिम दिन लोगों से की वोट करने की अपील
Ambikapur Assembly Elections 2023: सरगुजा जिले के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने पूरा परिवार एकजुट हो गया है। कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत के दोनों पुत्र और उनकी धर्मपत्नी भी उनके क्षेत्र का लगातार दौरा कर रहे हैं, साथ ही कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादे को लोगों तक पहुंचाने का काम भी कर रहे हैं। आज अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी और पुत्र दोनों सीतापुर के ग्राम पेंट में आम लोगों से संवाद करते नजर आए। ऐसे में आईबीसी 24 से खास बातचीत में उनकी पत्नी ने बताया कि काफी लोग हमसे जुड़ रहे हैं हमारी सरकार ने बहनो और भाइयों के लिए अच्छी-अच्छी घोषणा की है।
इंजीनियरिंग तक बनाई फ्री पढ़ाई की योजना
हमारे किसान भाइयों के लिए और भी अच्छा है हमारी समूहों के बहनों के लिए भी बहुत अच्छी-अच्छी योजना लाई है जिनमे उनकी कर्ज माफी की योजना है और हमारे मुख्यमंत्री जी ने बच्चों के लिए केजी से पीजी तक कि पढ़ाई फ्री और मेडिकल से लेकर इंजीनियरिंग तक फ्री पढ़ाई की योजना बनाई है साथ बहनों के लिए अभी गृह लक्ष्मी योजना का भी वादा किया गया है जो सीधे हमारे बहनों के खाते में आएगा जिससे हमारी बहनों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा।
Ambikapur Assembly Elections 2023: इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत के छोटे पुत्र ने बताया कि हम जिस भी गांव में जा रहे हैं काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे हैं और हमारी बातों को सुन रहे हैं युवा भी गौठान में चल रहे कामों में रोजगार की बात कह रहे हैं। बेरोजगारी भत्ता भी उन्हें मिल रहा है साथ ही जो भी दिक्कत परेशानी है वह भी हम लोगों के साथ साझा कर रहे हैं।