कांग्रेस ने विधायकों सहित 49 नेताओं को पार्टी से निकाला, कहा- अब आपकी जरूरत नहीं! Congress MLA and Leaders Suspended

जयपुर: Congress MLA and Leaders Suspended विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को जहां एक ओर विपक्ष के वादों और दावों ने टेंशन में डाल रखा है तो दूसरी ओर बागी नेता भी पार्टी के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। बगावत का रास्ता अपनाने वाले नेताओं ने पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। ऐसे में बागी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि पार्टी ने पहले ही बागी नेताओं को चेतावनी देते हुए कार्रवाई की बात कही थी।

Congress MLA and Leaders Suspended मिली जानकारी के अनुसरा कांग्रेस पार्टी ने चुनाव से ऐन पहले बगावत का रास्ता अपनाने वाले 49 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी से निकाले गए नेताओं में कई विधायक का भी नाम शामिल है, जो सचिन पायलट गुट के हैं। पायलट कैंप के विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, नरेश मीणा विक्रम सिंह गुर्जर, वाजिद खान जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। इन सभी नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।

इन विधायकों की कांग्रेस से हुई छुट्टी

राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ में जौहरीलाल मीना, राहुल कुमार मीना, शीला मीना को पार्टी से निकाल दिया है। जौहरी लाल मीणा गहलोत समर्थक माने जाते हैं। तीनों नेता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी मांगी लाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। पुष्कर में डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, श्रीगंगानगर में करूणा अशोक चाण्डक। नगर में डॉ. गोविन्द शर्मा सादुलशहर में ओम बिश्नोई। सिवाना में सुनील परिहार। केशोरायपाटन में राकेश बोयत। छबड़ा में नरेश कुमार मीना। सवाईमाधोपुर में डॉ. अजीजुद्दीन आजाद। मालपुरा में गोपाल गुर्जर।नागौर में हबीबुर्रहमान खान अशरफी। शिव में फतेह खान। सरदारशहर में राजकरण चौधरी। मनोहरथाना में कैलाश मीना। डूंगरपुर में देवराम रोत। चौरासी में महेन्द्र बरजोड़। लूणकरणसर में वीरेन्द्र बेनीवाल। विराटनगर में रामचन्द्र सराधना व भीमसहन गुर्जर। झोटवाड़ा में सुरज्ञान सिंह घौसल्या व हरिकिशन तिवारी। टोडाभीम में राघव राम मीना व कल्पना। महुआ में रामनिवास गोयल को 6 साल के लिए निकाल दिया।

खिलाड़ी लाल बैरवा पर गिरी गाज

बसेड़ी में खिलाड़ी लाल बैरवा। जालोर में रारामलाल मेघवाल। धरियावद में विशेष कुमार मीना। सागवाड़ा में पन्नालाल डोडियार। श्रीमाधोपुर में बलराम यादव। हनुमानगढ़ में गणेश राज बंसल। सांचौर में डॉ. शमशेर अली सैय्यद। मुण्डावर में अंजली यादव। किशनगढ़ बास में सिमरत संधू। उदयपुरवाटी में मीनू सैनी। लोहावट में सत्यनारायण विश्नोई। मसूदा में वाजिद खान। कोलायत में रेवतराम पंवार। परबतसर में लच्छाराम बढ़ारड़ा। जोधपुर में डॉ. अजय त्रिवेदी। आदर्श नगर में उमरदराज। देवली-उनियारा में डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर। सोजत में अशोक खाण्डपा मेघवाल। हिण्डौन में बृजेश जाटव। कपासन में आनन्दी राम खटीक। संगरिया में डॉ. परम नवदीप सिंह। धोद में महेश मोरदिया। निवाई में प्रहलाद नारायण बैरवा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content