Pansemal Vidhan Sabha Chunav 2023: शतायु मतदाता नानु भील ने 118 वर्षीय बुजुर्ग ने मतदान केंद्र जाकर मतदान किया।
Pansemal Vidhan Sabha Chunav 2023: भोपाल। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आज मतदान होने को है। जिसके लिए आज सुबह से ही मतदान केंद्रों में लोगों की कतार लगी हुई है। लेकिन इससे पहले मॉकपोल की प्रक्रिया की गई है। भिलाई, भोपाल, इंदौर, खरगोन, बुधनी में मॉकपोल किया गया। वहीं एमपी में कई विधानसभाओं में वोटिंग शुरू हो गई है।
पानसेमल विधानसभा की बात करें तो शतायु मतदाता नानु भील ने 118 वर्षीय बुजुर्ग ने मतदान केंद्र जाकर मतदान किया। पानसेमल विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 24 पर शतायु नानु ने अपने मत अधिकार का उपयोग किया। नानु बताते हैं कि वह अब तक लगभग 100 बार वोट डाल चुके हैं। नानू का कहना है कि वह आजादी के बाद हुए पहले चुनाव से ही वोट डालते आ रहे हैं। उन्होंने पंचायत, जनपद, विधानसभा और लोकसभा में मतदान किया है। नानु भील अपने गाँव गवाड़ी के पंच भी हैं।
Pansemal Vidhan Sabha Chunav 2023: हालांकि नक्सल प्रभावित बैहर विधानसभा, लांजी विधानसभा, परसवाड़ा विधानसभा, बिछिया विधानसभा के 47 केंद्र, मंडला विधानसभा के 8 केंद्र, डिंडोरी के 40 केंद्र में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग ही वोटिंग होगी। बालाघाट में मतदान शुरू हो गया है। बालाघाट की नक्सल प्रभावित सीटों पर सुरक्षा के नजरिए से पुख्ता इंतजाम किए गए है। मतदान केंद्रों पर जवानों की तैनाती की गई है।