रायपुर / द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 5 बजे तक मतदान 68.15 प्रतिशत रहा। (यह अनुमानित रूझान है क्योंकि मतदान केन्द्रों से आंकड़े प्राप्त होने में समय लगता है और इस रूझान में डाक मतपत्र से मतदान के आंकड़े शामिल नहीं है। प्रत्येक मतदान केन्द्र का अंतिम आंकड़ा सभी मतदान अभिकर्ताओं के साथ प्रारूप 17ग में साझा किया जाता है।)
कोरिया जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 भरतपुर-सोनहत के मतदान केन्द्र कमांक 143 शेराडांड में 5 मतदाताओं के लिये अस्थायी मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र कमांक 139 कान्टो में 12 मतदाताओं के लिये एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 162 रेवला में 23 मतदाताओं हेतु मतदान केन्द्र बनाया गया था। यह तीनों मतदान केन्द्र गुरू घासीदास नेशनल रिजर्व फारेस्ट क्षेत्र में स्थित है, जहां मतदान दलों को नदी-नालों को पार कर लंबी पैदल यात्रा करके जाना पड़ा था। इन तीनों मतदान केन्द्रों में 100 प्रतिशत मतदान पूर्ण हो चुका है। अब मतदान दल सकुशल वापसी कर रहें है।
गरियाबंद जिले के विधानसभा क्षेत्र कमांक 55 बिन्द्रानवागढ़ में नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र पर स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 77 आमामोरा एवं 78 ओढ़ में मतदान दल नदी/नाले पार कर 7-8 किलोमीटर की पैदल यात्रा के उपरांत पहुंचा एवं मतदान उपरांत मतदान दल अब सकुशल वापसी की तैयारी में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आमामोरा में 80 प्रतिशत एवं ओढ़ में 79.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।
द्वितीय चरण के मतदान हेतु मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल था। युवा वर्ग, महिलाओं, पुरुषों एवं तृतीय लिंग समुदाय सभी ने बढ़-चढ़ कर मतदान में अपनी भागीदारी निभायी है। दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों ने भी मतदान केन्द्र में आकर अपना मतदान किया है।