मौके पर पहुंची पुलिस
गुरुर। बालोद धमतरी मुख्य मार्ग में स्थित ग्राम धनोरा में आज देर शाम सिलेंडर टंकी से भरी एक ट्रक अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग में ही पलट गई।
इस घटना में वाहन चालक बाल बाल बचा, हालांकि उन्हें चेहरे में, एवं हाथ पैर में मामूली चोट आई है। घटना के समय वाहन चालक बुरी तरह से शराब की नशे में चूर था।
घटना के बाद वाहन में लोडिंग सिलेंडर टंकी ब्लास्ट ना हो जाए यह सोचकर वाहन के करीब जाने से लोग बच रहे थे, लेकिन सिलेंडर टंकी खाली होने की जानकारी पर ग्रामीण वाहन के करीब पहुंचे एवं वाहन मे फंसे चालक को बाहर निकाला।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खाली सिलेंडर टंकी से भारी यह वाहन बालोद की तरफ से होकर गुरुर की तरफ जा रहा था, तभी 14 वी बटालियन कार्यालय के सामने ही यह हादसा हो गया।
इस घटना के दौरान मुख्य मार्ग से गुजर रहे राहगीर एवं अन्य ग्रामीण जन भी बाल बाल बचे, घटना की सूचना पर ग्राम धनोरा सहित भरदा, छेड़िया, बरपारा, कपरमेटा, धोबनपुरी सहित अन्य ग्रामों से ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे थे, जहां वाहन चालक के सुरक्षित होने की जानकारी पर सभी ने राहत की सांस ली। वही घटना किसी सूचना पर पुलिस भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे, जहां यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।
विजय मगेन्द्र कि रिपोर्ट गुरुर से ….