CG Vidhansabha Chunav 2023: छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान होना है। बता दें कि 70 विधानसभा सीटों में कुल 958 अभ्यर्थी मैदान में उतरे हैं, जिनमें एक एक तृतीय लिंग प्रत्याशी भी शामिल है। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान 7 नवंबर 2023 को संपन्न हुए थे। वहीं आज दूसरे चरण के मतदना  में 958 उम्मीदवार हैं जिनमें 827 पुरुष, 130 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार के राजनीतिक भाग्य का फैसला होना है। करीब 1 करोड़ 63 लाख मतदाता 7 नवंबर को वोट डालेंगे. वोटिंग के लिए 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी टीएस सिंह देव ने रतनपुर महामाया मदंरि में पूजा अर्चना किया। इसके साथ ही उन्होंने मां महामाया से आशीर्वाद लिया और चुनाव में अपनी जीत के लिए प्रार्थना की। बता दें कि सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतार लगी है सभी अपने मताधिकार का प्रयोग मतदान कर रहे हैं। इसके साथ ही दिव्यांग, बुजुर्गों ने भी लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागिदारी निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content