Actor Varun Dhawan got injured : अभिनेता वरुण धवन के बाएं पैर की पिंडली में लोहे की रॉड चोट लग गई है। Bollywood news..
Actor Varun Dhawan got injured : मुंबई। अभिनेता वरुण धवन के बाएं पैर की पिंडली में लोहे की रॉड चोट से लग गई है। वरुण धवन (36) ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम स्टोरीज’ पर रविवार को यह जानकारी साझा की। वरुण ने अपने चोटिल पैर की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “पिंडली पर लोहे की छड़ से लगी चोट, आई सूजन।”
वह वर्तमान में तमिल निर्देशक कालीस की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जो एटली और उनकी पत्नी प्रिया मोहन के बैनर ‘ए फॉर एप्पल स्टूडियो’ द्वारा बनाई जा रही है। मुराद खेतानी द्वारा सह-निर्मित इस फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं है। फिल्म में वामिका गब्बी भी हैं।
वरुण ने यह नहीं बताया कि उन्हें चोट फिल्म के सेट पर लगी या कहीं और। अभिनेता को पहले सितंबर में फिल्म की शूटिंग के दौरान दाहिने पैर में चोट लगी थी।