प्रिंयका चोपड़ा जियो मामी फिल्म फेस्टिव में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचीं. इवेंट की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत के साथ पीसी ने इवेंट पर चांर चांद लगा दिए.
नई दिल्ली: MAMI फिल्म फेस्टिवल इस वक्त पूरे जोरों पर है. 27 अक्टूबर को फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स के साथ शुरुआत हुई और अब कई दिन तक अलग अलग फिल्मों की स्क्रीनिंग होने वाली है. आज यानी 29 अक्टूबर को सिनेमा के इस सेलिब्रेशन में एक इवेंट के दौरान चेयरपर्सन के तौर पर प्रियंका चोपड़ा ने ब्राइट व्हाइट साड़ी में ग्रैंड एंट्री ली. उनका ये ‘देसी लुक’ फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. रविवार, 29 अक्टूबर को प्रियंका चोपड़ा ने फ्लोरल वाली एक खूबसूरत साड़ी से MAMI फिल्म फेस्टिवल में चार चांद लगा दिए.
सिल्वर नेकलेस और रिंग्स के साथ प्रियंका चोपड़ा का ये लुक बेहद शानदार लग रहा था. यूं भी वो इंडिया में कम ही नजर आती हैं ऐसे में उनके हर मूव और हर लुक पर नजर रहती है. प्रियंका ने पैपराजी के लिए पोज दिए और आगे निकल गईं. इस इवेंट में प्रियंका के साथ शामिल भूमि पेडनेकर भी दिखीं. एक स्टाइलिश ऑल-व्हाइट लुक में पहुंचीं. भूमि ने पैंट और मैचिंग हील्स के साथ हाईनेक कुर्ता पहना था.
हाल के महीनों में निक जोनास के म्यूजिक कॉन्सर्ट में लगातार मौजूद रहीं प्रियंका चोपड़ा काफी समय बाद भारत लौटीं. उन्होंने 27 अक्टूबर को मामी फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग नाइट की मेजबानी की. इस मौके पर उन्होंने केप के साथ सफेद गाउन में ग्लैमर बिखेरा.
सितारों से सजी शाम में करीना कपूर खान सहित कई मशहूर हस्तियां मौजूद थीं. जिनकी फिल्म द बकिंघम मर्डर्स को इस फेस्टिवल के पहले पार्ट में दिखाया गया. करीना के साथ उनके पति सैफ अली खान और बहन करिश्मा कपूर भी शामिल हुईं. इस इवेंट में मुंबई के नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र में सोनम कपूर, करण जौहर, शनाया कपूर, राजकुमार राव, विजय वर्मा और दूसरे स्टार्स नजर आए.