भारतीय बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में अपनी जड़ें मजबूत कर चुकी चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) अब ऑटो बाजार की तरफ देख रही है। दरअसल चीनी टेक कंपनी शाओमी की इलेक्ट्रिक कार को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही थी।अब इस कार की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं। इसे SU7 और SU7 मैक्स नाम से पेश किया जा सकता है। दोनों कारों का बीजिंग में BAIC ग्रुप द्वारा निर्माण किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि दोनों कार का डिजाइन लगभग एक जैसी ही होगी। लेकिन दोनों कारों की गति सीमा में अंतर देखने को मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक SU7 की टॅाप स्पीड 210Kmph होगी वहीं SU7 मैक्स की टॅाप स्पीड 265Kmph हो सकती है।

कार के बाहरी डिजाइन का पता चलता है। इस इलेक्ट्रिक कार में स्लीक हैडलाइट के साथ पीछे कनेक्टेड LED लाइट बार मिलेगी। इसके अलावा, ग्लास रूफ विंडस्क्रीन से पीछे टेल तक नजर आती है। आकर्षक लुक देने के लिए इसमें 5-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

Xiaomi SU7 के डायमेंशन की बात करें तो यह कार 4,997mm लम्बी, 1,963mm चौड़ा और 1,455mm ऊंचा है। यह कार दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।यूजर्स 220kW मोटर के साथ रियर-व्हील ड्राइव और 275kW + 220kW के ड्यूल मोटर सेटअप के साथ ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन के बीच चुनाव कर सकेंगे । Xiaomi SU7 का व्हीलबेस लगभग 3,000mm है।

एंट्री-लेवल मॉडल 400V वोल्टेज प्लेटफॉर्म पर तैयार होगा, जबकि हाई-एंड मॉडल में 800V वोल्टेज प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल हाेगा। रिपोर्ट के मुताबिक यह एक बार चार्ज करने पर 1200 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content