Ambikapur Crime News: इंसान है या हैवान…! पत्नी के हाथ-पांव बांध कर छिड़का पेट्रोल, फिर किया आग के हवाले, रोंगटे खड़े कर देगी वजह

Ambikapur Crime News: अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से आज दो दिल दहला देने वाले मामले सामने आए, जहां एक महिला को हाथ पांव बांध कर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया गया तो वहीं दूसरी तरफ नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गई। पूरे मामले में पुलिस मामला दर्ज कर जांट में जुट गई है।पहला मामला अंबिकापुर के  संतपुर थानाक्षेत्र के मदनपुर इलाके का है। यजहां पत्नी के हाथ पांव बांध कर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगाई गई। बताया जा रहा है कि महिला  करीब 90 फीसदी जल गई थी, जिसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार, चरित्र संदेह को लेकर निर्मम हत्या का आरोप पति पर लगाया गया है। आरोपी पति वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है। वहीं, अब पुलिस फरार पति की जांच में जुटी हुई है।

दूसरा मामला भी अंबिकापुर का है, जहां नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गई। कीटनाशक पीकर नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। यहां भी नवविवाहिता ने मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान दम तोड़ा है। अस्पताल चौकी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content