गुरुर।
कबीर सत्संग समारोह का वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन नगर पंचायत गुरुर अंतर्गत शिव चौक गुरुर मे किया गया। मुख्य प्रवक्ता के रूप में जियनपूर अयोध्या से पधारे संत श्री परीक्षा साहेब जी अपने संत मंडली सहित पधारकर संत सम्राट कबीर साहेब के कल्याणकारी विचार को बता
कर समाज को अनुग्रहीत किया।
संत मंडली में संत मुक्तीशरण साहेब, घनश्याम साहेब, छेमेन्द साहेब, हरि साहेब, सुयंम साहेब, साध्वी समाज से वेदमती साहेब, संतोषी साहेब, विवेक साहेब नगरी एंव अन्य कबीर आश्रम से अनेक संत माहत्मा शामिल होकर भक्त समाज को कबीर का क्रांतिकारी विचारो से अवगत कराया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से बंसती साहू तीलोचन साहू, नूरसिंह साहू, अनील साहू, अनुसुइया लावत्रे, भारत लाल यादव, सहित समस्त नगरवासी गुरुर का विशेष सहयोग रहा।