जांच में जुटी पुलिस

बालोद।

गुरुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोचेरा में 26 वर्षीय एक महिला एवं 4 चार वर्ष का बेटा एवं 2 वर्ष की बेटी का उनके ही घर मे फांसी के फंदे पर शव मिला है।

घटना के बाद से गांव सहित क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह घटना शुक्रवार की है लेकिन रात्रि होने की वजह से तीनों शव का पीएम नहीं हो पाया था। शनिवार को पोस्टमार्टम किया गया।

जानकारी के मुताबिक 26 वर्षीय महिला हेमलता साहू अपने 4 वर्षीय बेटा एवं दो वर्षी बेटी के साथ घर पर थी। उनके ससुर लिखन साहू व सास स्वास्थ्य केंद्र गए थे। उनका पति तुमेश्वर कुमार भी अपने काम पर गया था।

इसी दौरान घर में सुनेपन का फायदा उठाकर हेमलता साहू द्वारा इस तरह आत्मघाती कदम उठाए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

शुक्रवार को दोपहर में जब हेमलता के ससुर लिखन साहू घर में पहुंचे, तब इस तरह घटना के बारे में जानकारी हुआ। वहीं घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी सुशील कुमार नायक, एसडीओपी बोनीफास एक्का, गुरुर तहसीलदार हनुमंत श्याम, गुरूर थाना प्रभारी भानु प्रताप साव भी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पंचनामा पश्चात दो बच्चों सहित मृतिका के शव को फांसी के फंदे से उतरा गया। तत्पश्चात देर शाम गुरुर स्थित मर्च्युरि मे पीएम के लिए भेजा गया। फिलहाल घटना का कारण अज्ञात है।

पीएम रिपोर्ट एवं अन्य जांच के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट होगा। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।

By mbcgnews.com

Chhattisgarh News in Hindi Read Chhattisgarh Hindi News, पढ़ें छत्तीसगढ़ की ताज़ा ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content