Curry Leaves For Hair Growth: बालों को लंबा-घना बनाने के लिए आप प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, जानते हैं बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए करी पत्ते का इस्तेमाल कैसे करें?

Curry Leaves For Hair Growth In Hindi: लंबे, काले और घने बाल पाना हर महिला की चाहत होती है। लेकिन आजकल के गलत खानपान, प्रदूषण, खराब जीवनशैली, तनाव और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण बालों से जुड़ी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आजकल अधिकतर महिलाएं अपने बालों की ग्रोथ को लेकर परेशान रहती हैं। बालों को लंबा करने के लिए महिलाएं तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन इनसे भी कुछ खास रिजल्ट नहीं मिल पाता है। अगर आप भी बालों की लंबाई न बढ़ने से परेशान हैं, तो कुछ घरेलू उपायों को आजमा सकती हैं। बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए करी पत्ते का इस्तेमाल कारगर साबित हो सकता है। जी हां, करी पत्ता हमारी सेहत के साथ-साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन-बी, विटामिन-सी, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो बालों की लंबाई को बढ़ाने में मददगार होते हैं। बालों में करी पत्ता लगाने से रूसी, रूखे बालऔर बालों के झड़ने की समस्या दूर होती है। यह बालों को लंबा, घना और चमकदार बनाता है। आज इस लेख में हम आपको बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए करी पत्ते का प्रयोग करने के कुछ आसान तरीके बता रहे हैं।

करी पत्ता और मेथी

बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए आप करी पत्ते और मेथी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच करी पत्ते का पेस्ट लें। इसमें 2 चम्मच मेथी पाउडर मिक्स करें। इसके बाद इसे अपने बालों पर लगाएं और करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद बालों को पानी से धो लें। आप सप्ताह में 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके बाल जल्दी ही लंबे और घने हो जाएंगे।

करी पत्ता और नारियल तेल

बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए आप करी पत्ते को नारियल तेल में मिलाकर भी लगा सकते हैं। इसके लिए एक पैन में नारियल तेल लें। इसमें 7-8 करी पत्ते डालकर उबाल लें। फिर इस मिश्रण को ठंडा कर लें। उसके बाद इसे अपने स्कैल्प और बालों में लगाकर मालिश करें। करीब 1 घंटे बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धो लें।

करी पत्ता और आंवला

बालों को लंबा करने के लिए आप करी पत्ते और आंवले का हेयर मास्क बनाकर लगा सकते हैं। इसके लिए एक आंवला को मिक्सी में पीस लें। फिर इसमें एक चम्मच करी पत्ते का पेस्ट मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और करीब 1 घंटे के लिए छोड़ दें। उसके बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धो लें। सप्ताह में एक बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से बाल जल्दी लंबे और घने हो जाएंगे।

बालों को जल्दी लंबा करने के लिए आप करी पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपको करी पत्ते से किसी तरह की एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content