BJP’s victory celebrated in America too : अमेरिका के टेम्पा फ्लोरिडा में भारतीय जनता पार्टी की जीत का जश्न मनाया गया।

BJP’s victory celebrated in America too : भोपाल। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। अब तक के रुझानों में मध्य प्रदेश में भाजपा 166 पार पहुंच गई है और राजस्थान में भी बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। छत्तीसगढ़ में भी भाजपा जीतती दिख रही है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सत्ता में आती नजर आ रही है। एमपी से शिवराज सिंह चौहान की विदाई का रास्ता देख रहे विरोधियों को भी करारा जवाब मिला है। बीजेपी ने एमपी में ऐसा खेल दिखाया है कि कांग्रेस की रातों की नींद उड़ चुकी है। कांग्रेस को केवल 66 सीटों से संतोष करना पड़ा।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में अपना मुख्य चुनावी नारा ‘एमपी के मन में मोदी, मोदी के मन में एमपी’ दिया था। साथ ही मोदी ने राज्य की जनता को अपनी गारंटी भी दी। यानी चुनाव मोदीमय हो गया और जनता ने भी इस पर अपनी मुहर लगाकर भाजपा के माथे पर बड़ी जीत का सेहरा बांध दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कार्यकर्ता भाव से अथक मेहनत और लाडली बहना योजना इस पूरी रणनीति का टर्निंग पॉइंट साबित हुई।

विदेश में भी बीजेपी की जीत का जश्न

तीन राज्यों में बीजेपी की जीत का जश्न देखा गया है। अमेरिका के टेम्पा फ्लोरिडा में भारतीय जनता पार्टी की जीत का जश्न मनाया गया। यहां पर अप्रवासीय भारतीयों ने मिलकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। इतना ही नहीं PM मोदी का फ्लेक्स रखकर बधाई भी दी। चिरमिरी निवासी चंद्रकांत पटेल ने कार्यक्रम की तस्वीरें भेजी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content