Kamalnath on BJPKamalnath on BJP

शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कमलनाथ ने कहा, ‘आज भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है. हर व्यक्ति जो यहां पर बैठा है या तो वह भ्रष्टाचार का शिकार है या भ्रष्टाचार का गवाह है.’

Kamalnath on BJP : कांगेस (Congress) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) घोड़ाडोंगरी विधानसभा प्रत्याशी राहुल उइके के समर्थन में एक आम सभा को संबोधित करने पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा (BJP) पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्वास्थ्य व्यवस्था, उद्योग धंधे, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हैं. पूरे देश में आदिवासियों (Tribals in MP) पर सबसे ज्यादा अत्याचार मध्य प्रदेश में हुआ है, पूरे देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी (Unemployment) मध्य प्रदेश में है. मैं जब इन नौजवानों को देखता हूं तो मुझे बड़ी चिंता होती है कि भविष्य में यही नौजवान जिले और प्रदेश का निर्माण करेंगे, अगर इनका भविष्य अंधेर में रहा तो निर्माण कैसा होगा. 

कमलनाथ ने कहा, ‘अपने प्रदेश को हमने 100 रुपए में बिजली देकर कौन सी गलती की, कौन सा पाप किया, मैंने 1000 गौशालाएं बनवाई, कौन सा पाप किया? हमने पेंशन बढ़ाई, आज हमारे कार्यकाल के आप सब गवाह हैं. मैं दोहराना नहीं चाहता मैंने क्या-क्या किया.’ उन्होंने कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री था तो विधायक मेरे पास आते थे कि हमें इतना पैसा मिल रहा है. मैंने कहा कि मैं कुछ भी नहीं देने वाला. मैं भी सौदा कर सकता था लेकिन मैं सौदा करके कुर्सी पर बैठने वाला नहीं हूं. मैंने कहा सरकार जाए क्योंकि मध्य प्रदेश की पहचान सौदे से नहीं हो सकती.’ 

सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कमलनाथ ने कहा, ‘आज भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है. हर व्यक्ति जो यहां पर बैठा है या तो वह भ्रष्टाचार का शिकार है या भ्रष्टाचार का गवाह है. आज कहते हैं कि 50 एकड़ जमीन जिसके पास है वह पैसा दे और गरीबी रेखा में अपना नाम जुड़वा ले. आज ये हालात हैं. यह प्रदेश भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. शिवराज सिंह जी ने रेट फिक्स किया हुआ है, 50 प्रतिशत पैसा दो. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस का साथ मत देना लेकिन मध्य प्रदेश की तस्वीर देख लेना और सच्चाई का साथ देना. अगर आप सच्चाई का साथ देते हैं तो हमारा भविष्य उज्जवल रहेगा. 

‘अपनी चिंता करें शिवराज’

सभा के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा भरोसा है कि वह अपना भविष्य सुरक्षित रखेंगे. यह चुनाव केवल एक उम्मीदवार का नहीं है, केवल एक एमएलए का नहीं है, मध्य प्रदेश के भविष्य का है. शिवराज के ‘कपड़ा फाड़ पार्टी’ कहने पर कमलनाथ ने कहा,

‘शिवराज सिंह अपनी चिंता करें. आज तक तो बीजेपी उनको मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने में शर्मा रही है और वह हमारी बात कर रहे हैं.’

By mbcgnews.com

Chhattisgarh News in Hindi Read Chhattisgarh Hindi News, पढ़ें छत्तीसगढ़ की ताज़ा ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content