BPSC Exam: BPSC की परीक्षा में पूछे गए सवाल से गरमाई सियासत, बीजेपी ने बताया घमंडियों का गठबंधन, जेडीयू ने भाजपा पर किया पलटवार

BPSC Exam:  बीते दिनों बीपीएससी की परीक्षा में पूछे गए एक सवाल की वजह से सियासत तेज हो गई है। दरअसल परीक्षा में इंडिया गठबंधन का फुल फॉर्म पूछा गया। जिस पर बीजेपी ने अब सवाल खड़े कर दिए हैं। इस सवाल में और बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने इंडिया अलायंस की फुल फॉर्म चोरों की जमात बताई है। जिसके बाद अब जेडीयू ने भी पटलवार करते हुए भाजपा पर नकारात्म राजनीति करने का आरोप लगाया है।

दरअसल, शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण चल रहा है। जिसमें मैट्रिक और इंटर के टीचरों के एक लाख 20 हजार पदों पर भर्ती चल रही है जिसमें भर्ती की आखिरी तारीख 15 दिसंबर थी और इसमें कुल 8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए। वहीं इस परीक्षा में 150 सवाल पूछे गए थे। जिसमें सवाल नंबर 58 में पूछा गया था कि हाल में ही बने विपक्षी राजनैतिक दलों के गठबंधन INDIA का पूर्णरूप क्या है। जिसपर इस सवाल को लेकर बीजेपी ने नीतिश सरकार को घेर लिया।

बीजेपी पर लगाया नकारात्मक राजनीति का आरोप

वहीं प्रवक्ता अरविंद कुमार ने इस प्रश्न को लेकर कहा कि शिक्षक भर्ती की इस परीक्षा में इंडिया गठबंधन का फुल फॉर्म पूछा जाता है। ये क्यों नहीं बताया जाता है कि इंडिया गठबंधन नहीं है बल्कि वह सारे घमंडियों का गठबंधन है और जो कि चोरों की जमात है। दूसरी ओर बीजेपी के इस हमले का जवाब देते हुए जेडीयू ने भाजपा पर नकारात्म राजनीति करने का आरोप लगाय है। बता दें कि शिक्षक भर्ती की दूसरे चरण की परीक्षा 7 दिसंबर से शुरू हुई थी। जो कि 15 दिसंबर तक आयोजित की गई। इस परीक्षा में करीब 2 लाख 23 हजार 506 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि कुल 8 लाख 41 हजार 435 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content