गुरुर। संजारी बालोद विधानसभा क्रमांक 59 के विधायक प्रत्याशी श्रीमति मीना सत्येंद्र साहू का जन आशीर्वाद कार्यक्रम की शुरुवात गुरूर क्षेत्र की आराध्य देवी कंकालीन माता मंदिर से पूजा अर्चना के बाद की गई। इस दौरान उन्होंने सैकड़ों समर्थकों को संबोधित किया।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ललिता पीमन साहू, कांग्रेस के वरिष्ठ तुकाराम साहू, नौशाद कुरैशी, ताम्रध्वज यादव, कौशल नेताम, तुलेश साहू, रिखी साहू, कुरंजन यादव, दिनेश पटेल, त्रिलोक साहू, डोमन साहू, केक्ती सिन्हा, जागेश्वर विश्वकर्मा, ललित साहू, सांवत बर्मन, रेवा रमन, रोहित माहला, राधे नागवंशी, कौशल साहू, गजेंद्र साहू सहित सभी सैंकड़ों कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
जनसंपर्क क्षेत्र के ग्राम कंकालीन मंदिर, गोटाटोला, भेजा जंगली, कंकालीन, अलोरी, भैसमुंडी, पोड, कोचवाही, मुजलगोंदी, मरकटोला, मूसकेरा, करेंझर, ओन्हाकोन्हा, नैकुरा, जगतरा, बालोदगहन में सघन जन आशीर्वाद यात्रा किया गया।