CG Budget 2024-25: नए वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट प्रस्तावों पर विभागाध्यक्ष स्तरीय चर्चा की शुरुआत 21 नवंबर से होगी, जो 30 नवंबर तक चलेगी।

रायपुर। विधानसभा चुनावों के नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे और इसके ठीक अगले दिन से शीतकालीन सत्र शुरू होगा। छत्तीसगढ़ में नए वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट प्रस्तावों पर विभागाध्यक्ष स्तरीय चर्चा की शुरुआत 21 नवंबर से होगी, जो 30 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान नवीन मद के प्रस्तावों पर भी रायशुमारी की जाएगी। नवीन मद प्रस्ताव सहित विभागीय बजट का आकार वर्ष 2023-24 के बजट प्रावधान का अधिकतम 7 प्रतिशत से अधिक नहीं होगा।

वित्त विभाग ने इस संबंध में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव को वित्तीय वर्ष 2024- 25 के बजट प्रस्ताव (नवीन मद के प्रस्ताव सहित) पर विभागाध्यक्ष स्तरीय चर्चा के लिए विभागवार तिथि निर्धारित करते हुए निर्देश जारी किए हैं। चर्चा के दौरान प्राथमिकता के आधार पर योजनाएं सूचीबद्ध की जाएंगी। वहीं संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content