CG Congress CM Face: भूपेश बघेल या सिंहदेव? छत्तीसगढ़ में सीएम के चेहरे को लेकर कौन आगे? CG Congress CM Face

रायपुर: CG Congress CM Face छत्तीसगढ़ में कल दूसरे चरण के तहत 70 सीटों पर वोटिंग सम्पन्न हुई है। दिनभर वोटिंग की खबरों के बीच प्रदेश के दिग्गज नेताओं के कुछ बयानों ने आगे के कुछ दिनों की सियासी खींचतान के संकेत दिए हैं। छत्तीसगढ़ में जय-वीरू की जोड़ी के नाम से मशहूर CM भूपेश बघेल और डिप्टी CM टी एस सिंहदेव ने आज मतदान के दौरान ही कुछ ऐसा कहा है जिसे लेकर प्रदेश में एक नई बहस शुरू हो गई है।

एक तरफ छत्तीसगढ़ में दूसरे फेज की वोटिंग जारी थी तो दूसरी तरफ, प्रदेश में CM फेस कौन होगा इसे लेकर बहस का एक नया मोर्चा खुलता दिखा। कांग्रेस ने बार-बार प्रदेश में सामूहिक लीडरशिप के साथ चुनाव लड़ने की बात कही। यहां तक ही नारों में भी। भूपेश है तो भरोसा है की जगह ‘भरोसे की सरकार, कांग्रेस सरकार’ के नारे के साथ पार्टी ने पूरा चुनाव कैंपेन किया। लेकिन आज वोटिंग वाले दिन, सत्तापक्ष के दिग्गज चेहरे CM फेस को लेकर ताल ठोकते नजर आए उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, CM फेस के लिए ये आखिरी मौका है। साथ ही खुद की पिछली उपलब्धियों को याद दिलाने का प्रयास भी किया।इधर, कांग्रेसी खेमें में जय-वीरू की जोड़ी के नाम से विख्यात भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बयान से इतर पूर्व सीएम रमन सिंह ने दोनों नेताओं के दावे को हवा-हवाई बताते हुए, भाजपा की सरकार बनने का दावा किया।

तो आज छत्तीसगढ़ की लिए बड़ा दिन रहा। प्रदेश के करोड़ों मतदाताओं ने अपना मत देकर जनादेश को EVM में लॉक कर दिया है, नतीजे के लिए सभी को 3 दिसंबर का इंतजार है लेकिन उससे पहले ही प्रदेश के दिग्गज अभी से अपनी-अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। साथ ही आगे बढ़कर खुद को अगला सीएम फेस बताने के संकेत भी दिए जाने लगे हैं, तो क्या प्रदेश में नतीजों से पहले ही दोनों खेमों ने अपने आलाकमान के सामने दावेदारी शुरू कर दी है ? अगर ऐसा है तो क्या ये बड़ी चिंता का सबब नहीं बनेगा। क्योंकि, साल 2018 में कांग्रेस को बंपर जनादेश के बाद भी सीएम फेस को लेकर जो सियासी घटनाक्रम पूरे 5 साल चला वो पार्टी की काफी किरकिरी कराता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content