CG Crime: रॉड से मारकर अधेड़ की हत्या, फिर शव के साथ पत्नी और बेटे ने किया ये काम, पुलिस भी हैरान!
कवर्धा: CG Crime जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने अपने बेटे के साथ मिलकर अधेड़ की हत्या कर दी। हैरानी वाली बात ये है कि हत्या के बाद शव को शमशान में दफना दिया। जब इस बात की जानकारी इलाके में लगी तो सभी लोग दहशत में आ गए।
CG Crime मिली जानकारी के अनुसार मामला, कुकदूर थाने के कडमा गांव का है। दरअसल, पत्नी और बेटे ने अधेड़ को रॉड से मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या को छुपाने के लिए शव को शमशान में दफना दिया। घटना के तीन दिन बाद जब इस बात की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस और SDM ने शव को बाहर निकाला।
हांलकि इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि अधेड़ की हत्या किस वजह से की गई। पुलिस पत्नी और बेटे को हिरासत में ले ली है और पूछताछ कर रही है।