CG Vidhan Sabha Chunav votes will be counted on December 3 छत्तीसगढ़ में दो फेज में विधानसभा चुनाव हुए हैं।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो फेज में विधानसभा चुनाव हुए हैं। पहले फेज की 20 सीटों पर 76 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है जबकि दूसरे फेज की 70 सीटों पर 75 फीसदी के करीब वोटिंग हुई है। राज्य में अभी कांग्रेस की सरकार है। बीजेपी ने भी जीत के दावे किए हैं। वहीं विधानसभा चुनाव के मतों की गणना 3 दिसंबर को होगी। यह काउंटिंग 3 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगी।
3 दिसंबर को होने वाली मतगणना की प्रक्रिया की जानकारी मिली है कि उस दिन सुबह 8 बजे सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी। उसके बाद ईवीएम में डाले गए मतों की गणना की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे। कांउटिंग के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। जिसमें पार्टी के मेहनत का रंग दिखेगा।