Chopped Live in Partner ‘गला दबाकर उतारा मौत के घाट, फिर लाश के टुकड़े कर गद्दे-रजाई में भरकर लगाया ठिकाना’, प्रेमिका की हत्या की कहानी सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Chopped Live in Partner दोस्ती, मोहब्बत और अय्याशी, कुछ युवाओं की जिंदगी सिर्फ इन्हीं तीन शब्द के इर्द गिर्द चलती है। इस काम में वो ये भी नहीं सोच पाते कि आखिर इसके आगे क्या होगा? मोहब्बत में लोग इस हद तक चले जाते हैं कि वापस आने का रास्ता ही नहीं नजर आता। लव सेक्स और धोखा कि ऐसी ही एक अनसुलझी गुत्थी को पुलिस ने आखिरकार सुलझा लिया है, लेकिन आरोपी ने जो खुलासा किया है उसे जानकर आपके भी रोंगटे खड़े जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि आखिर लव, सेक्स और धोखा कि ये क्या नई कहानी है?
दरअसल पुलिस ने गर्लफ्रेंड खुशबू सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने बॉयफ्रेंड मुन्ना कुमार निषाद को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मुन्ना और खुशबू के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों लिव इन रिलेशनशीप में रहने लगे थे। इस बीच खुशबू प्रेग्नेंट हो गई। खुशबू के प्रेग्नेंट होने की जानकारी मिलने पर मुन्ना कुमार गर्भपात के लिए दबाआरोपी मुन्ना कुमार ने बताया कि मैं दुबई में रहता था जब खुशबू से फोन पर बातचीत होने लगी। इसके बाद मैं दुबई से गोरखपुर आ गया और यहीं रहने लगा। यहां खुशबू भी मेरे साथ रहने लगी, दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे। इसी दौरान वह गर्भवती हो गई, मैं एबॉर्शन करने को कह रहा था लेकिन वह नहीं मान रही थी। इसी बात को लेकर घटना वाले दिन दोनों के बीच जमकर बहस हुई। बहस के दौरान मैंने उसे धक्का दिया तो वह गिर गई, जिससे उसके सिर में चोट लगी और वो बेहोश हो गई।व बनाने लगा, लेकिन खुशबू नहीं मानी। बस यही बात जानलेवा साबित हुई।
आरोपी मुन्ना ने आगे बताया कि इसके बाद मैंने उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद घर के बाथरूम में ही उसे दो हिस्सों में काट कर अलग कर दिया गया। उसके शव को गद्दा व रजाई बड़ी अटेैची में रख कर मकान मालिक से घर खाली करने की बात कर वहां से लेकर चला आया। अपने घर पैना जाते वक्त मैंने खुशबू की लाश को रास्ते में ही फेंक दिया गया था। उसका आधार कार्ड आदि व चाकू जिससे मैने उसके शरीर को काटा था उसे गोरखपुर से आते वक्त रास्ते में बोहाबार पुल से राप्ति नदी में फेंक दिया था।