CM Face in Chhattisgarh: BJP के वरिष्ठ आदिवासी नेता और कुनकुरी के नवनिर्वाचित विधायक विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है।

CM Face in Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर का दिन लंबे समय तक याद रखा जाएगा। 3 दिसंबर यानी रविवार को प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए और इस नतीजे को देखकर सबसे बड़ा झटका कांग्रेस को लगा। लगातर अपनी जीत का दावा कर रहे कांग्रेस के कई मंत्री चुनाव हर गए और भाजपा ने बड़ा उलटफेर करते हुए बहुमत हासिल कर लिया।

बता दें कि भाजपा ने प्रदेश में एक तरफा जीत हासिल करते हुए 54 सीटों पर जीत दर्ज की है। छत्तीसगढ़ में पांच साल से वनवास काट रही भाजपा एक बार फिर से सत्ता पर काबिज हो गई है। भाजपा के पूर्ण बहुमत के साथ चुनाव जीतते ही अब एक सवाल सबके मन में आने लगा है कि, प्रदेश का अगला मुखिया कौन होगा।

इसी बीच BJP के वरिष्ठ आदिवासी नेता और कुनकुरी के नवनिर्वाचित विधायक विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने CM की दावेदारी पर कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है। BJP उनके भरोसे को नहीं टूटने देगी। पार्टी का फैसला सिरोधार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content