CM Sai In Ram Mandir: चावल अर्पण के अवसर पर राम मंदिर पहुंचे सीएम साय, भगवान राम व माता जानकी की पूजा अर्चना कर की खुशहाली की कामना
रायपुर। CM Sai In Ram Mandir: राम जन्मभूमि अयोध्या के लिए चावल अर्पण के अवसर पर राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ भगवान श्री राम, माता जानकी और भगवान लक्ष्मण की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
इसी के साथ ही बता दें कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा में होने वाले विशाल भंडारे के लिए सीएम साय ने 3000 क्विंटल चावल को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना किया। इस मौके पर सीएम साय राम मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान श्री राम, माता जानकी और भगवान लक्ष्मण की पूजा-अर्चना करने के बाद यही से ट्रकों को रवाना किया। सीएम साय के साथ बृजमोहन अग्रवाल सहित पार्टी कार्यकर्ताएं भी मंदिर पहुंचे।