CM Shivraj In Karunadham सीएम शिवराज सिंह पहुंचे करुणाधाम आश्रम, पत्नी साधना सिंह के साथ शतचंडी महायज्ञ में हुए शामिल
CM Shivraj In Karunadham: भोपाल। मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल की है। जिसके बाद सीएम फेस को लेकर सस्पेस बरकरार है। एक से दो दिन में इसको लेकर भी तस्वीर साफ हो जाएगी। जिसे लेकर बीजेपी के दावेदारों ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है तो वर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान एमपी में हारी हुई सीटों का दौरा कर रहे है। इसी कड़ी में सीएम शिवराज आज राजधानी भोपाल के करुणाधाम आश्रम पहुंचे।
करुणाधाम आश्रम पहुंचे सीएम शिवराज सिंह और पत्नी साधना सिंह शतचंडी महायज्ञ में शामिल हुए। मंदिर में दर्शन करने के बाद सीएम खंडवा रवाना होंगे। खंडवा से शिवराज लाडली बहना की किश्त ट्रांसफर करेंगे। हर महीनें की तरह इस महीने भी लाडली बहनाओं के खाते में 1250 रुपए भेजे जाएंगे।