Corona In Indore: एक साल बाद कोरोना ने फिर दी दस्तक, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
इंदौर। Corona In Indore: प्रदेश में कोरोना का लंबे समय से कोई मरीज नहीं मिला था। लेकिन मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना का एक नया मरीज सामने आया है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, करीब एक वर्ष बाद यहां मरीज़ मिला है। कोरोना के इस नए मरीज के मिलने से स्वास्थय विभाग ने एक बार से सभी को अलर्ट कर दिया है।
बता दें कि करीब एक वर्ष बाद कोरोना के मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस मरीज ने पहले सर्दी खांसी होने के बाद जांच करवाई थी, जिसके बाद जांच में मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। वहीं 75 वर्षीय मरीज़ का होम आइसोलेशन में इलाज जारी किया गया है। बीते दिनों से मौसम में बदलाव होने के साथ ही सर्द हवाओं के कारण सर्दी -जुकाम के मरीज भी सामने आए थे। इसके साथ ही डॉक्टरो ने मामले को गंभीरता से देखते हुआ कहा कि सर्दी खांसी होने पर तुरंत जांच कराया जाया। यदि ऐसा हुआ तो मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है