Dantewada Naxalite News: हरकतों से बाज नहीं आ रहे नक्सली, लोडिंग वाहन में लगाई आग Naxalites set fire in loading vehicle

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही नक्सली आक्रामक होते दिख रही है। आज दिन नक्सलियों द्वारा आगजनी और आईईडी लगाने जैसे मामले सामने आ रहे हैं। चुनाव के बाद से लेकर अब तक नक्सली हमले में सुरक्षा बल के तीन जवान शहीद हो चुके हैं। भाजपा के एक नेता सहित दो नागरिकों की जान जा चुकी है। वहीं, बैनर पर्चे फेंककर भी चेतावनी दी जा रही है। इसी बीच एक बार फिर नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में लोडिंग वाहन में आग लगाई है।

बता दें कि आज दोपहर को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र के पोटाली में साप्ताहिक बाजार में बैनर पोस्टर लगाया और 22 दिसंबर को भारत बंद का आव्हान किया था। वहीं, अब शाम को निर्माण कंपनी का डीजल छोड़ लौट रहे वाहन पर आग लगा दी। बता दें कि कमारगुड़ा के पास नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। वहीं, यह पूरी घटना जगरगुंडा थाना क्षेत्र की है।

बता दें कि नक्सलियों ने दो दिन पहले भी प्रतिरोध सप्ताह के दूसरे दिन रविवार की देर रात बचेली थाना क्षेत्र के आकाशनगर में नक्सलियों ने एनएमडीसी के खान में स्थिति पंप हाउस में आगजनी की थी। इसमें पंप हाउस का मोटर जल गया थी। घटनास्थल पर नक्सलियों ने बड़ी संख्या में भारत बंद के पर्चे भी फेंके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content