Deputy CM Arun Sao In Bilaspur: ‘मंत्रीमंडल के विभागों का बंटवारा सीएम का विशेषाधिकार है’- डिप्टी सीएम अरुण साव

बिलासपुर। Deputy CM Arun Sao In Bilaspur:  साय मंत्रीमंडल में विभागों के बंटवारे के बाद डिप्टी सीएम अरुण साव आज प्रवास में बिलासपुर पहुंचे। जहां उन्होंने सामाजिक परिचय सम्मेलन और सम्मान समारोह में शिरकत किया। इस दौरान मीडिया से चर्चा में डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, मंत्रीमंडल का विस्तार और विभागों का बंटवारा सीएम का विशेषाधिकार है।

सीएम साय ने सभी को विभागों के बंटवारे के साथ बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बतौर डिप्टी सीएम मुझे भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, बड़ा भरोसा जताया गया है। इस जिम्मेदारी को वे ईमानदारी और मेहनत के साथ पूरा करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि सभी एक टीम के साथ काम करेंगे। छत्तीसगढ़ की जनता की उम्मीदें अपेक्षाएं बहुत हैं। ऐसे में उन उम्मीदों, अपेक्षाओं पर खरा उतरने का और प्रदेश को खुशहाल, विकसित और समृद्ध बनाने का काम सरकार का होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content