यह झुर्रियों को रोकने में बहुत कारगर साबित हो सकता है। यहां पढ़ें सर्दियों में नारियल तेल के इस्तेमाल का तरीका।
Wrinkle Preventing Home Remedies: उम्र बढ़ने के लक्षण स्किन पर सबसे पहले दिखायी देते हैं। स्किन की ड्राईनेस बढ़ने लगती है और चेहरे पर डार्क स्पॉट्स और झुर्रियां भी दिखायी देने लगती है। स्किन की नमी कम होने के कारण स्किन पर फाइन लाइंस भी नजर आने लगती हैं। वहीं, स्किन सिकुड़ने लगती है और स्किन ढ़ीली होने लगती हैं। अगर स्किन पर दिखनेवाली इन झुर्रियों पर अगर ध्यान नहीं दिया जाता तो इससे आपका चेहरा धीरे-धीरे डल दिखायी देने लगता और आप बूढ़े से दिखायी देने लगते हैं। स्किन पर दिखने वाली इन झुर्रियों से आराम पाने के लिए आप नेचुरल चीजों की मदद ले सकते हैं। नारियल का तेल जिसे सबसे शुद्ध नेचुरल ऑइल्स में से एक है, वही नारियल तेल आपकी स्किन को लम्बे समय तक टाइट और स्मूद दिखाता है। यह झुर्रियों को रोकने में बहुत कारगर साबित हो सकता है। यहां पढ़ें सर्दियों में नारियल तेल लगाने और उसकी मदद से एजिंग साइन रोकने का तरीका।
नारियल तेल स्किन के लिए क्यों है बेस्ट (Beauty Benefits Of Coconut Oil For Skin In Hindi.)
- अनइवेन स्किन टोन को बेहतर बनाने के लिए आप नारियल के तेल से चेहरे की मसाज करें।
- स्किन की ड्राईनेस कम होती है जिससे स्किन पर सर्दियों में दिखने वाले व्हाइट पैच नहीं दिखायी देते।
- सर्दियों में स्किन हाइड्रेटेड रखने के लिए नारियल का तेल अप्लाई करें।
- यह स्किन कोलेजन को बेहतर बनाता है।
- यह स्किन सेल्स को रिन्यू करने का काम भी करता है जिससे स्किन निखरी हुई दिखायी देती है।
झु्र्रियों के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कैसे करें? (How To Use Coconut Oil For Wrinkles)
- सबसे पहले अपने फेस को क्लिंजर या फेस वॉश से साफ करें। फिर उसे टॉवेल से थपथपाकर सुखाएं।
- अब, शुद्ध नारियल तेल (Virgin Coconut Oil) की कुछ बूंदें लें और इसे चेहरे पर लगाएं।
- गर्दन से मसाज शुरू करें और ऊपर की तरफ चेहरे से होते हुए माथे की तरफ मसाज करें।
- 5-10 मिनट मसाज करें और उसके बाद स्किन पर तेल को यूं ही लगा रहने दें। कुछ घंटों बाद इसे साफ करें।
- बेहतर रिजल्ट्स के लिए आप रात में सोने से पहले नारियल के तेल (Coconut Oil) से फेस मसाज करें।