DSSSB Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका,जूनियर असिस्टेंट सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती

DSSSB Recruitment 2023: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड II, जूनियर स्टेनोग्राफर हिंदी/अंग्रेजी, लोअर डिवीजन क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, जूनियर स्टेनोग्राफर, स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। हालांकि, अभी इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। आवेदन शुरू होते ही उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी, 2024 से शुरू  होगी और 7 फरवरी 2024 तक अप्लाई कर सकेंगे।

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 2354 विभिन्न पदों को भरा जाएगा।

ग्रेड-IV/जूनियर असिस्टेंट: 1672
आशुलिपिक: 143
लोअर डिविजन क्लर्क-कम टाइपिस्ट (अंग्रेजी/हिंदी): 256
जूनियर स्टेनोग्राफर: 20
कनिष्ठ सहायक: 40
आशुलिपिक: 14
कनिष्ठ सहायक: 30
जूनियर स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी): 2
कनिष्ठ सहायक: 28
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II: 5
लोअर डिविजन क्लर्क: 28
जूनियर असिस्टेंट: 10
जूनियर स्टेनोग्राफर (हिंदी): 2
सहायक ग्रेड-I: 104

कैसे करें आवेदन

आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
इसके बाद आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
इसके बाद फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

इसके साथ ही जानकारी दे दें कि इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार 19900 रुपये से लेकर 81100 रुपये तक सैलरी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content