Earthquake in three countries
Earthquake in three countries: नई दिल्ली। भारत के पड़ोस में एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों से धरती कांप उठी। आज सुबह तड़के तीन देशों में जोरदार भूंकप से धरती हिल गई। बता दें कि यह तीन देश पाकिस्तान, चीन और पापुआ न्यू गिनी का है। जहां आज सुबह मंगलवार को तेज भूंकप से लोग सहम गए। डर से लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं लोगों को घर के बाहर इधर उधर भागते देखा गया।
फिलहाल इन तीनों देशों में किसी को भी नुकसान होने की कोई खबर नहीं आई है। बताया जा रहा है कि पापुआ न्यू गिनी में सबसे अधिक तीव्रता का भूकंप आया है। बता दें कि यहां आज सुबह 03:16 बजे न्यू गिनी के उत्तरी तट पर रिक्टर पैमाने पर 6.5 तीव्रता का भूकंप आया।
वहीं भारत के पड़ोसी देश की बात की जाए तो नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक आज सुबह 03:38 बजे पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 थी। पाकिस्तान में आए भूकंप में अब तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि, लोगों ने काफी तेज झटका महसूस किया।
Earthquake in three countries: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र यानी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, वहीं चीन के विवादित क्षेत्र जिजांग में आज सुबह 03:45 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने अब तक तीनों जगह पर किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं दी है। हालांकि, लोगों को खौफ के साए में जरूर देखा गया।