बालोद। कांग्रेस की सरकार में अवैध शराब का बोलबाला रहा। शराब बंदी का झूठा वादा किया गया लेकिन कुछ कर नहीं पाए।कोरोना काल तक में शराब की दुकान खुली रही। जब भाजपा की सरकार थी, तो हमने शराब दुकानों का सरकारीकरण किया था तो एक भी कोचिये नहीं होते थे लेकिन आज कोचियों की बाढ़ आ गई है।
उपरोक्त बातें भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी राकेश यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र मे जनसंपर्क अभियान के दौरान कही। राकेश यादव ग्राम अरकार, हसदा, डोटोपार पलारी, बोहारा, भिरई, देवकोट कंवर, पेंडरवानी जैसे अन्य गांव में जन संपर्क करने पहुंचे थे।
प्रत्याशी राकेश यादव ने क्षेत्र वासियों से अपील किया कि अगर आप मुझे विधायक बनाते हैं तो किसी भी गांव में अवैध शराब नहीं बिकने दूंगा। जुआ सट्टा खिलाने वाले भी जेल में भरे जाएंगे। एक वक्त होता था जब महिलाओं को दिशा मैदान के लिए जाने सूरज डूबने का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन आज लोगों के घरों में शौचालय हैं वह भी पक्का वही पानी की व्यवस्था के लिए घरों घर नल लगा दिए गए हैं।
गोबर बेचने के नाम पर हो रही धांधली
जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि पक्के मकान का सपना पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना भी चलाया जा रहा है। कुछ एक दो राज्य जिसमें छत्तीसगढ़ भी है इस योजना में लापरवाही किए हैं जिसके कारण 16 लाख आवास नहीं बन पाए हैं।
हमारी सरकार बनी और मुझे विधायक बनाएं तो सबसे पहले इन 16 लाख आवासों को बनवाने का काम होगा। जिन्हें राजनीतिक विद्वेष के चलते भूपेश सरकार द्वारा काम शुरू ही नहीं कराया गया। यह कह कर पैसा वापस कर दिया कि हमारे पास राज्यांश देने के लिए फंड नहीं है, जबकि चुनाव जीतने के लिए साढ़े 17 लाख आवास बनाने का खुद झूठ वादा कर रहे है। गोबर बेचने के नाम पर भी धांधली हो रही है।
कांग्रेस सरकार द्वारा बनाये गए गौठान सब उजड़ गए है, सड़कों पर मवेशी नजर आते हैं। हमारी सरकार बनी और मुझे विधायक बनाते हैं तो एक भी मवेशी सड़कों पर नहीं रहेंगे। मुझे अपना राउत बनाए, मैं आपके मवेशियों के लिए गौशाला खोलूंगा, पीएससी में हुए घोटाला को लेकर उन्होंने कहा कि शासकीय सेवकों और कांग्रेस परिवार के रिश्तेदार ही इसमें सेलेक्ट हो रहे हैं। एक गरीब किसान का बेटा सिलेक्ट नहीं हो पा रहा है। भ्रष्टाचार हो रहा है। किसान अपनी जमीन बेचकर बच्चों को कोचिंग करवाते हैं। अगर हमारी सरकार बनी तो कहीं दलाली प्रथा नहीं चलने देंगे।
इस दौरान भाजपा मंडल गुरुर के अध्यक्ष कौशल साहू, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, भाजपा के वरिष्ठ नरेंद्र मिश्रा, नंदकिशोर शर्मा, मेहत्तर नेताम, दीपा साहू, सरिता साहू, खेमलाल देवांगन, मनीष साहू, बालक राम ठाकुर, मनीराम साहू, तोमन साहू, नंद कुमार साहू, नीता साहू, मायावती साहू, अमृत साहू, हेमलताहू होमशंकर साहू, तेजराम साहू, सुरेंद्र देशमुख, संतोष गंगबेर, श्यामलाल साहू, चंदन सिन्हा, सेवाराम प्रेमलता, कृतिका साहू चांदनी देवांगन, मोहनी देवांगन, आदित्य पीपरे कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।