Fire broke out in Sabji Mandi: सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
उत्तर प्रदेश। यूपी के इटावा में सब्जी मंडी में अचानक आग लगने से हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है।
इससे पहले भी इटावा के बकेवर इलाके के लखना सब्जी मंडी में भीषण आग लगने की घटना हो चुकी है। आग लगने से 55 दुकानें जलकर खाक हो गई थी। वहीं, इस बार इटावा के ही नवीन मंडी स्थित सब्जी की 12 से अधिक दुकानों में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था।