गुरुर।

गायत्री प्रज्ञा मंडल ग्राम जेवरतला मे पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ, यह आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माताजी भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में आयोजित था।

कार्यक्रम का संगीतमय संचालन प्रांतीय टोली के प्रज्ञा पुत्र चम्पेश्वर साहू, लेखराम साहू, डॉ गोपाल साहू, डोमन साहू, वरुण साहू, सालिक राम साहू द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम मे 4 गर्भवतियों का पुंसवन संस्कार, 1 बच्चे का नामकरण संस्कार किया गया, साथ ही 17 देव कन्याओं का दीक्षा संस्कार किया गया, जंहा मुख्य रूप से गायत्री महिला मंडल का विशेष सहयोग रहा।

इस दौरान गायत्री परिवार के वरिष्ठ जन यशवंत गंगबेर, दिनेश्वर गंगबेर, नरेंद्र साहू प्रज्ञापीठ मोहारा से डा डीएल गंजीर, डा हरिकृष्ण गंजीर, शंकर लाल साहू, उषा गंजीर, रेणुका गंजीर, जोहनी साहू, अनुसुइया साहू का यज्ञ में विशेष सहयोग रहा।

By mbcgnews.com

Chhattisgarh News in Hindi Read Chhattisgarh Hindi News, पढ़ें छत्तीसगढ़ की ताज़ा ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content