रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने सिंघम अगेन (Singham Again) से जुड़ी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की सिंघम अगेन (Singham Again) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में शक्ति शेट्टी के रुप में दीपिका पादुकोण और ACP सत्या के रोल में टाइगर श्रॉफ ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसे फैंस ने खूब प्यार दिया था. वहीं अब रोहित शेट्टी ने सेट से कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर फैंस कह रहे हैं कि यह साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी. वहीं कई लोग चिंता जता रहे हैं कि कि कहीं ये फिल्म बर्बाद ना हो जाए.
इन फोटो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, मान गए गुरू रोहित शेट्टी साहब, बाजीराव सिंघम. दूसरे यूजर ने लिखा, अजय देवगन की एंट्री. तीसरे यूजर ने लिखा, 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, चौथे यूजर ने लिखा, सही में, बहुत मजा आने वाला है. मैं इंतजार नहीं कर सकता.
बता दें, सिंघम अगेन को 15 अगस्त को रिलीज करने की तैयारी है. रोहित शेट्टी द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह के अलावा टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे, जिसकी झलक हाल ही में देखने को मिली थी.