Global Investor Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का हुआ आगाज, 16 देशों के दूतावास के प्रतिनिधि हुए शामिल!
पटना: Global Investor Summit पटना में बुधवार से शुरू होने वाले वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023’ में अमेरिका, ताइवान, जापान और जर्मनी सहित 16 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि दो दिवसीय वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में अडाणी समूह, गोदरेज समूह और ब्रिटानिया जैसे प्रमुख भारतीय व्यापारिक घरानों के प्रतिनिधियों सहित कुल 600 प्रतिनिधि भाग लिए है।
Global Investor Summit महासेठ ने कहा, ‘‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 के आयोजन का उद्देश्य राज्य को एक आकर्षक वैश्विक निवेश स्थान के रूप में पेश करना है। इस दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान वस्त्र, खाद्य प्रसंस्करण, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, जैव ईंधन आदि जैसे प्रमुख क्षेत्रों में राज्य में निवेश की संभावनाओं पर प्रकाश डाला जाएगा।’’ सम्मेलन में भारत के अलावा अमेरिका, ताइवान, जापान, जर्मनी, सऊदी अरब, रूस, नीदरलैंड, हंगरी, बांग्लादेश, वियतनाम और उज्बेकिस्तान समेत आदि देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
महासेठ ने कहा, ‘‘राज्य ने निवेशकों को समर्थन और प्रोत्साहन प्रदान करने वाली नीतियां बनाई हैं। समापन दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे।’’